Trent Boult Return: न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का किया ऐलान

Trent Boult Return in Squad: न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मजबूत पंद्रह सदस्यीय टीम की घोषणा की है। ये सीरीज सितम्बर महीने में 8 तारीख से 15 तारीख तक खेली जाएगी। लम्बे अंतराल के बाद ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की भी टीम में वापसी हो गयी है। 

विश्व कप 2023 से पहले न्यूज़ीलैंड को संयुक्त अरब अमीरात के साथ तीन टी20 और इंग्लैंड के साथ चार टी20 व चार वनडे की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए न्यूज़ीलैंड ने टीम का की घोषणा की है।

केन विलियम्सन की अनुपस्थिति में कीवी टीम की कमान टॉम लैथम के हांथों मैं रहेगी। क्योंकि   उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में विलिलयम्सन को चोट लग गयी थी तभी से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे है। 

NZ Announced squad vs England

ट्रेंट बोल्ट की हुयी वापसी 

न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले लगभग एक साल से अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ दिया था। वह केवल फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे थे। और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे थे।

लेकिन अब वह फिर से न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड से जुड़ गए हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं। इस अनुभवी तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। जिस से यह कयास लगाए जा रहे हैं की विश्व कप 2023 में भी इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की वापसी होगी।

 

Boult return in New zeland Odi squad

कोच भी इस सीरीज से उत्साहित हैं 

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड विश्व कप 2023 से पहले इस सीरीज को लेकर काफी उत्सुक हैं। उनका मानना है की यह वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिहाज से अच्छी सीरीज होगी। उन्होंने कहा ” इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ समय से एकदिवसीय मुकाबलों में बहुत अच्छी टीम रही है, और हम विश्व कप से पहले उनके साथ खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं।

कोच गैरी स्टीड ने आगे कहा, ‘यह साफ़ है की हमारी टीम का प्रदर्शन उनके खिलाफ बहुत अच्छा रहा है। और मुझे लगता है की इन चार मैचों की सीरीज में भी वैसा ही कुछ रोमांच देखने को मिलेगा। 

स्टीड ने आगे कहा,’दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। और मुझे पता है टीम एक बार फिर से लॉर्ड्स और ओवल जैसे मैदानों पर खेलने के लिए काफी उत्साहित है।

वहीँ कोच स्टीड तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट(Trent Boult) और काइल जेमिसन की वापसी को लेकर भी उत्साहित हैं, उनको लगता है की यह जोड़ी एकदिवसीय विश्व कप में विपक्षी टीमों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है।

उन्होंने और कहा,’ इंग्लैंड और युएई में खेलने के लिए कइल जेमिसन को टीम में शामिल कर के हमें ख़ुशी हुयी है। उन्होंने आगे कहा,’ पीठ की चोट की सर्जरी के बाद जेमिसन दोबारा से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रहें हैं।

एकदिवसीय मुकाबलों के लिए न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड के लिए शेड्यूल 

तारीख मैच वेन्यू
(पहला वनडे) 8 सितम्बर 2023 न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड सोफिया गार्डन्स (कार्डिफ)
(दूसरा वनडे) 10 सितम्बर 2023 न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड द एजेस बाउल (साउथैम्पटन)
(तीसरा वनडे) 13 सितम्बर 2023 न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड द ओवल (लंदन)
(चौथा वनडे) 15 सितम्बर 2023 न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स (लंदन)

 

चार मैचों के वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड का स्क्वाड

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, डिवॉन कॉनवे, मैट हेनरी, लौकी फर्गुसन, काइल जेमिसन, ऐडम मिलने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकलस, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनेर, टीम सऊदी, विल यंग। 

Leave a Comment