JK vs BLK Dream11 Team Prediction, pitch report and injury update in Hindi

लंका प्रीमियर लीग 2023- मैच-15 ( Jaffna Kings vs B-Love-Kandy)
तारीख 12 अगस्त 2023
समय 07:30 PM LOCAL TIME, 3:PM IST
वेन्यू आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो

JK vs BLK ( Lanka Premier League 2023) मैच प्रीव्यू 

JK vs BLK Dream 11 Team: लंका प्रीमियर लीग का मैच नंबर 15, जाफना किंग्स बनाम बी लव कैंडी ( Jaffna Kings vs B-Love kandy) के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा। JK टीम को छह में से तीन मुकाबलों में जीत तथा तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है वहीँ BLK पांच में से तीन मुकाबले जीतकर टेबल टॉपर बानी हुयी है।

जाफना किंग्स (JK) 

टूर्नामेंट में खेले गए अब तक के छह मुकाबलों में जाफना किंग्स ने तीन मैच में जीत हासिल की है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। खासकर टीम को बल्लेबाजों ने निराश किया है। टीम में बड़े-बड़े नाम होने के बावजूद वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं।

जाफना किंग्स टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज, डेविड मिलर, और चरिथ असलंका से काफी उम्मीदें थी लेकिन  इनमें से कोई भी बल्लेबाज अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। इनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं और यही इस टीम के हार का मुख्य कारण रहा है।

बी-लव कैंडी(BLK) 

बी-लव कैंडी का प्रदर्शन पिछले तीन मैचों से शानदार रहा है। उंहोने लगातार तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। BLK के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है खासकर फखर ज़मान, दिनेश चंडीमल और एंजेलो मैथयूज के बल्ले से अच्छे रन आ रहे हैं। वहीँ गेंदबाजी में वनिंदू हसारंगा, मुजीब जदरान और नुवान प्रदीप शानदार रहे हैं।   

पिच रिपोर्ट

यह पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार होगी। दोनों ही टीम के पास अच्छे स्पिनर मौजूद हैं इसलिए उम्मीद है की मैच लो स्कोरिंग होगा। जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

मौसम का हाल 

बारिश से खेल में रूकावट हो सकती हो , क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार 80% बारिश होने की सम्भावना है। अगर बारिश होती है तो सकता है की हमें कुछ ही ओवरों का खेल देखने को मिले।

JK vs BLK हेड टू हेड रिकार्ड्स 

मैच जाफना किंग्स बी-लव कैंडी कोई परिणाम नहीं टाई
8 3 5 0 0

 

JK vs BLK Dream 11 Top fantasy and Captaincy picks ( विकेट कीपर्स, बोलर्स, आल राउंडर्स, गेंदबाज)

विकेट कीपर रहमानुल्लाह गुरबाज, दिनेश चंडीमल
बैट्समैन शोएब मालिक, फखर ज़मान, चरिथ असलंका
आल राउंडर वनिंदू हसारंगा, एंजेलो मथेयूज, दुनिथ वेलालेज
गेंदबाज महीश तीक्षणा, मुजीब-उर रहमान, नुवान तुषारा

 

दिनेश चंडीमल 

बी-लव कैंडी टीम के लिए दिनेश चंडीमल एक महत्वपूर्ण खिलाडी हो सकते हैं। हालाँकि उन्होंने अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन वह अच्छे लय में नजर आ रहे हैं वह लगातार 20 ,30 रन की पारी खेल रहे हैं। उनसे बड़ीं पारी की उम्मीद रहेगी

वनिंदू हसारंगा (कप्तान)

हसारंगा ने पिछले दो मुकाबलों में उम्दा प्रदर्शन किया है। उन्होंने खुद को बल्लेबाजी में भी प्रमोट किया है जिसका फायदा उनको मिल रहा है। वह पिछले दो परियों में 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। जबकि गेंदबाजी में दो मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं।

मुजीब-उर रहमान (उपकप्तान)  

पिच में स्पिनर के लिए मदद होगी इसलिए मुजीब आज के मैच के लिए एक अच्छी पिक हो सकते हैं। हालाँकि मुजीब को अभी तक इस सीजन में ज्यादा सफलताएं नहीं मिली हैं लेकिन वह काफी किफायती रहे हैं। 

शोएब मालिक (कप्तान) 

शोएब मालिक पिछले दोनों मुकाबलों में बेहतरीन लय में नजर आये हैं। उन्होंने दाम्बुला औरा (Dambulla Aura) के खिलाफ खेले गए मैच में 74 रन बनाएं और 2 विकेट भी झटके थे। 

दुनीठ वेल्लालेज (उपकप्तान) 

दुनीठ वेल्लालेज ने इस टूर्नामेंट में छह मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। पिच के लिहाज से यह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं 

दोनों टीमों की संभावित 11

JAFFNA KINGS B-LOVE KANDY
निशान मधुशंका फखर ज़मान
रहमानुल्लाह गुरबाज दिनेश चंडीमल
चरिथ असलंका मोहम्मद हैरिस
तौहीद हृदय एंजेलो मैथयूज
शोएब मालिक वनिंदू हसारंगा
डेविड मिलेर सहन आराच्चिगे
तीसरा परेरा आसिफ अली
डुनीथ वेललेज इसरू उड़ाना
महीश तीक्षणा मुजीब-उर रहमान
दिलशान मधुशंका दुश्मन्ता चमीरा
नुवान तुषारा नुवान प्रदीप

  

 

यह भी पढ़ें:Trent Boult Return: न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का किया ऐलान

JK vs BLK Dream 11 Team 

JK vs BLK Dream 11 Team

 

Leave a Comment