इंडिया बनाम वेस्टइंडीज-चौथा टी20 | |
---|---|
तारीख | 12 अगस्त 2023 |
समय | 8 PM भारतीय समयानुसार |
वेन्यू | फ्लोरिडा |
WEST INDIES vs INDIA मैच प्रीव्यू
India vs West Indies Dream 11 Team: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला का चौथा टी20 मुकाबला 12 अगस्त को खेला जायेगा अब तक इस सीरीज में वेस्टइंडीज ने अच्छा प्रदर्शन किया है और श्रृंखला में 2-1 से आगे है। जबकि भारत ने एक मैच में जीत हासिल की है।
भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने सीरीज में शानदार वापसी की है और तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्ट इंडीज को हरा दिया है। आखिरकार टी20 के स्पेसलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म तलाश लिया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 83 रन बनाकर भारत को एक आसान जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई थी। वहीँ युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पूरी सीरीज में ही बेहतरीन खेल दिखाया है और उन्होंने तीसरे मैच में भी नाबाद 49 रनों की उपयोगी पारी खेली थी।
वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज टीम ने इस श्रृंखला में उम्दा प्रदर्शन किया है। वह हार को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होंगे और अपने स्वभाव के मुताबिक आक्रामक क्रिकेट खेलने में ध्यान देंगें। उन्होंने पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। हालाँकि तीसरे मुकाबले में सूर्या के तूफ़ान के सामने वो नहीं टिक पाए थे लेकिन वह अच्छा खेले थे।
पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
विकेट के पाटा होने को उम्मीद है। बल्लेबाजी के लिए विकेट बहुत अच्छी होगी दोनों ही टीमों में बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं, ये देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम इस फ्लैट विकेट का फायदा उठा पायेगी। सम्भातवः पहली पारी का एवरेज स्कोर 180 रन के आस पास होगा।
मौसम का हाल (Weather Report)
मौसम विभाग के अनुसार 40% बारिश होने की सम्भावना है। यानी की अगर बारिश आती है तो खेल में कुछ देर के लिए व्यवधान पड़ सकता है। तापमान 33 से 37 डिग्री के बीच रहने वाला है।
वेस्टइंडीज और भारत की प्लेइंग 11
भारतीय टीम की संभावित एकादश: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या( कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।वेस्टइंडीज टीम की संभावित एकादश: ब्रैंडन किंग, कायल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकलस पूरन, रोवमन पॉवेल( कप्तान), शिमरॉन हिटमेयर, रोमरिओ शेफर्ड, जैसन होल्डर, अकील हुसैन/ रोस्टन चेज, अल्ज़ारी जोजेफ, ओबेद मकोय। |
टीम न्यूज़ और इंजरी अपडेट (Injury Update)
दोनों ही टीमों में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है सम्भातवः दोनों टीमें सेम प्लेइंग एलेवेन के साथ उतरने वाली हैं। भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने पहले ही साफ़ किया था की वह युवाओं को उचित मौका देने वाले हैं। यशस्वी जयसवाल ने भले ही पिछले मैच में रन न बनाये हों लेकिन उन्हें एक मौका और दिया जा सकता है।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम में भी बदलाव की सम्भावना काम ही है। क्योंकि उन्होंने इस सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया है। जैसन होल्डर को आराम दिया गया था लेकिन सम्भावना है की वह इस मैच में वापसी कर सकते हैं। अगर वह खेलते हैं तो अकील हुसैन या रोस्टन चेज को बाहर किया जा सकता है।
वेस्टइंडीज बनाम इंडिया हेड टू हेड रिकार्ड्स ( WI vs IND Head to Head records)
मैच | इंडिया | वेस्टइंडीज | कोई परिणाम नहीं | टाई |
---|---|---|---|---|
27 | 18 | 9 | 1 | 0 |
WI vs IND Dream 11 Top Fantasy and Captaincy Picks ( विकेटकीपर्स, आल राउंडर्स, गेंदबाज, बैट्समैन)
विकेट कीपर्स | निकलस पूरन |
---|---|
आल राउंडर्स | हार्दिक पंड्या, कायल मायर्स |
बैट्समैन | सूर्यकुमार यादव, रोवमन पॉवेल, तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल |
गेंदबाज | कुलदीप यादव, अल्ज़ारी जोज़ेफ, अर्शदीप सिंह, रोमरिओ शेफर्ड |
यशस्वी जयसवाल
युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने इंडियन प्रेमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया के लिए दरवाजे खटखटाये थे। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी20 में मौका दिया गया था हालाँकि वह रन नहीं बना सके थे लेकिन उनके पास बड़ा स्कोर करने का आज एक और मौका होगा।
सूर्यकुमार यादव (Captaincy pick)
पहले दो मैचों में ख़राब प्रदर्शन के बाद आखिर तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को जीत दिलने में अहम् भूमिका निभाई थी। आज उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
तिलक वर्मा (Captaincy pick)
इस श्रृंखला में भारतीय टीम से अगर किसी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वह युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा है। उन्होंने इस सीरीज में तीन मैचों में 139 रन बनाये हैं। वह अपने फॉर्म को बरक़रार रखना चाहेंगे।
निकलस पूरन (Captaincy pick)
वेस्टइंडीज के लिए निकलस पूरन ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं उन्होंने लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते हुए तीन मैचों में 128 रन बनाये हैं। पूरन कैरेबियन टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं
India vs West Indies Dream 11 Team
यह भी पढ़ें: JK vs BLK Dream11 Team Prediction, pitch report and injury update in Hindi