INDIA vs IRELAND 2023: जानें आयरलैंड दौरे का शेड्यूल, स्क्वॉड और वेन्यू

INDIA vs IRELAND 2023: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचोँ कि टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। टीम इंडिया के सभी खिलाडी आयरलैंड पहुँच चुकें हैं। इस द्विपक्षीय श्रृंखला का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जायेगा। भारतीय समय के अनुसार सभी मैच शाम 7:30 बजे से प्रसारित होंगे।

भारत और आयरलैंड के बीच तीनों मुकाबले डबलिन के “द विलेज” स्टेडियम में खेले जायेंगे। श्रृंखला का आगाज 18 अगस्त से होगा। पिछले वर्ष भारत ने जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में आयरलैंड का दौरा किया था। और आयरिश टीम जीत के बहुत नजदीक आकर वह मुकाबला हार गया था। टीम इंडिया ने किसी तरह वह मैच 4 रन से जीत लिया था।

जसप्रीत बुमराह करेंगे टीम का नेतृत्व: लम्बे समय से विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 प्रारूप से बाहर चल रहे हैं। कोहली की कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा को टी20 का कप्तान बनाया गया था, लेकिन 2022 में विश्व कप और एशिया कप में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में निराशाजनक  प्रदर्शन किया था। तभी से रोहित शर्मा को भी टी20 से दूर रखा गया है। और कप्तानी  हार्दिक पंड्या को दे दी गयी। 

हाल ही में वेस्टइंडीज ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत को  3-2 से पराजित कर दिया। बतौर कप्तान हार्दिक का पूरी वेस्टइंडीज श्रृंखला में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है।  ऐसे में लग रहा है की आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम प्रबंधन अभी भी कप्तान की खोज में लगा हुआ है देखना दिलचस्प होगा की जसप्रीत बुमराह टीम का नेतृत्व कैसे करते हैं।

टीम में युवाओं को मौका दिया गया: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाडियों को  टीम में पहली बार जगह दी गयी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को पहली बार भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलेगा। वहीँ एक और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की भी यह पहली श्रृंखला होगी।

RINKU SINGH

INDIA vs IRELAND FULL SHEDULE ( भारत बनाम आयरलैंड श्रृंखला का पूरा कार्यक्रम)

मैच दिन / तारीख वेन्यू समय (भारतीय)
भारत बनाम आयरलैंड (पहला टी20 ) शुक्रवार (18 अगस्त) द विलेज, डबलिन शाम 7:30 बजे
भारत बनाम आयरलैंड (दूसरा टी20) रविवार (20 अगस्त) द विलेज, डबलिन शाम 7:30 बजे
भारत बनाम आयरलैंड (अंतिम टी20) बुधवार (23 अगस्त) द विलेज, डबलिन शाम 7:30 बजे

 

India vs Ireland 2023 T20Is:full Squads

INDIA SQUAD

No. Players Position
1 ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान) ओपनर बल्लेबाज
2 यशस्वी जयसवाल ओपनर बल्लेबाज
3 तिलक वर्मा मध्यक्रम बल्लेबाज
4 रिंकू सिंह मध्यक्रम बल्लेबाज
5 संजू सैमसन (विकेटकीपर) मध्यक्रम बल्लेबाज
6 जितेश शर्मा (विकेटकीपर) मध्यक्रम बल्लेबाज
7 शिवम् दुबे आल राउंडर
8 वाशिंगटन सुंदर आल राउंडर
9 शाहबाज अहमद आल राउंडर
10 रवि बिश्नोई स्पिनर गेंदबाज
11 प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाज
12 अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज
13 मुकेश कुमार तेज गेंदबाज
14 आवेश खान तेज गेंदबाज
15 जसप्रीत बुमराह (कप्तान) तेज गेंदबाज

 

IRELAND SQUAD  

No. Players Position
1 पॉल स्टर्लिंग (कप्तान) ओपनर बल्लेबाज
2 एंड्रिउ बालबर्नी ओपनर बल्लेबाज
3 रॉस अडेयर मध्यक्रम बल्लेबाज
4 हैरी टेक्टर मध्यक्रम बल्लेबाज
5 ग्रेथ डेलेनी आल राउंडर
6 कर्टिस कैम्फर आल राउंडर
7 जॉर्ज डॉकरेल आल राउंडर
8 फिओन हैंड आल राउंडर
9 लोर्कन टकर (विकेटकीपर) मध्यक्रम बल्लेबाज
10 मार्क अड़ेयर तेज गेंदबाज
11 जोश लिटिल तेज गेंदबाज
12 बैरी मैकार्थी तेज गेंदबाज
13 थिओ वन वॉरकम गेंदबाज
14 बेंजामिन वाइट स्पिनर गेंदबाज
15 क्रैग यंग तेज गेंदबाज

 

  • इंडिया बनाम आयरलैंड मैच भारत में कब और कहाँ देखें (BRODCASTING DETAILS)                 

भारत बनाम आयरलैंड श्रृंखला के सभी मैचों का टीवी पर सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) चैनल पर होगा।

  • भारत बनाम आयरलैंड मैच मोबाईल में कैसे देखें ?

भारत बनाम आयरलैंड टी20 मुकाबले मोबाईल में जिओ सिनेमा एप्लीकेशन (Jio Cinema) पर  प्रसारण होंगे। आप मैच का आनंद फ्री में उठा सकते हैं।

  • भारतीय समय के अनुसार भारत बनाम आयरलैंड मैच किस समय से चालू होगा ?

भारतीय समय के अनुसार IRE बनाम IND सभी मैच शाम 7;30 बजे से शुरू होंगे। 

Leave a Comment