IND vs WI T20 SERIES: इंडिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली गयी पांच मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला 13 अगस्त को खेला गया। इस मुकाबले में कैरिबियन टीम ने भारत को हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में वेस्टइंडीज ने 2 ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
आज हम बात करेंगे उन खिलाडियों की जो टीम इंडिया की हार का मुख्य कारण रहे हैं। बार-बार मौका मिलने के बाद भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आइये जानते हैं विस्तार से उन खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया की हार का मुख्य कारण बनें। वहीँ टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या भी सवालों के घेरे में हैं। उनके द्वारा लिए गए कई फैसले अचंभित करने वाले थे।
1.हार्दिक पंड्या
ख़राब प्रदर्शन करने वालों की लिस्ट में सबसे पहले नाम आता हैं भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का। दरअसल टीम इंडिया के पांचवें मैच में हार का एक मुख्य कारण पंड्या की कप्तानी भी रही है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी पूरे मैच में ही अच्छी नहीं रही है। इसके अलावा वह बल्ले और गेंद दोनों से ही नाकामयाब रहे हैं। बल्लेबाज़ी करते हुए वो केवल 14 रन बनाकर चलते बने वहीँ गेंदबाजी में 3 ओवर में 32 रन खर्च किये और एक भी विकेट नहीं ले पाएं। पूरी सीरीज की बात की जाए तो पांच मैच में उन्होंने केवल 177 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाये।
2. संजू सैमसन
टीम इंडिया जब भी किसी दौरे पर जाती है तब सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाडी संजू सैमसन हैं। उनके चयन को लेकर लोग सोशल मीडिया में कैम्पेन चलाते हैं। लेकिन जब उन्हें इस श्रृंखला में मौका मिला तो उन्होंने बहुत ही साधारण प्रदर्शन किया। उनके बल्ले से रन ही नहीं निकले। उन्होंने पांच मैचों में केवल 32 रन बनाये।
अंतिम मुकाबले में लोगों की नजरें संजू सैमसन पर थी लेकिन वह एक बार फिर से रन नहीं बना सकें और 9 गेंदों में 13 रन बनाकर पवैलियन लौट गयें। यह उनके लिए एक भारतीय टीम में दावेदारी पेश करने और टीम में जगह बनाने का एक सुनहरा मौका था। लेकिन उन्होंने यह मौका गँवा दिया है।
3.युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के 33 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल फ्लोरिडा में खेले गए अंतिम टी20 मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 12.8 की इकोनॉमी से 51 रन खर्चे। वहीँ अगर पूरी सीरीज की बात की जाए तो उन्हें पांच मैचों में केवल 5 विकेट मिलें। और उनकी इकनॉमी लगभग 9.05 की रही है।
4.मुकेश कुमार
मुकेश कुमार को इंडिया टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने डेथ गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया। लेकिन वो अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में नाकामयाब रहे हैं। टीम में अन्य गेंदबाजों के होते हुए भी मुकेश कुमार को सभी मैच खिलाये गए। लेकिन वो टी20 फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहें। उन्होंने पूरे श्रृंखला (5 मैच) में 8.80 की इकोनॉमी से केवल 3 विकेट चटकाए। हालाँकि उन्हें सीरीज के अंतिम मुकाबले में कप्तान ने सिर्फ 1 ही ओवर डलवाया था। और उस ओवर में उन्हें दस रन पड़ गए थे।
यह भी पढ़ें: देखें कौन है? इंडिया के लिए टी20 में सबसे कम उम्र में फिफ्टी जड़ने वाला बल्लेबाज