Pakistan squad for Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने एशिया कप और उससे पहले अफ़ग़ानिस्तान के साथ एकदिवसीय मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान बाबर आज़म के हांथों में है।
हाइब्रिड मॉडल में खेला जायेगा टूर्नामेंट
गौरतलब है की एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त 2023 से होने जा रहा है। और इसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगी। लेकिन ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जायेगा। पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मुकाबला नेपाल के साथ खेलेगी जो की 30 अगस्त को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
वहीँ एशिया कप का सबसे रोमांचक भारत बनाम पकिस्तान मुकाबला 2 सितंबर को पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम श्री लंका में खेला जायेगा। आपको बताते चलें की सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम भेजने इनकार कर दिया था। इस वजह से यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जायेगा जिसके 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे।
मजबूत दिख रही है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान ने बाबर आज़म की कप्तानी में युवाओं को मौका दिया है। टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत दिखाई दे रहा है। बल्लेबाजों की बात की जाए तो में टीम में फखर ज़मान के जैसा विस्फोटक बल्लेबाज है, जो की आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अन्य खिलाडियों में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान, सलमान आगा, अब्दुल्लाह शफीक और एकदिवसीय में दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बाबर आज़म मौजूद हैं
गेंदबाजी में है धार
पाकिस्तान अच्छे गेंदबाजों के लिए जाना जाता है। पाक टीम के पास तीन ऐसे गेंदबाज हैं जो की 140 kph की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं। बाएं हाँथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को कौन नहीं जनता वह किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर सकते हैं। इसी के साथ टीम में ,हैरिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और बोलिंग आल राउंडर फहीम अशरफ को भी शामिल किया गया है

फहीम अशरफ की हुयी वापसी
पाकिस्तान के सेलेक्टर्स ने बोलिंग आल राउंडर फहीम अशरफ पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। फहीम अशरफ ने अपना आखरी मुकाबला 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था इसके बाद से वो पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहें थे, इसके बाद भी उनका एशिया कप में चयन होना हैरानी की बात है
अशरफ ने 31 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 23 विकेट चटकाए हैं, वहीँ 22 परियों में 218 रन बनाये हैं। इनके द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर 28 है
एशिया कप के लिए चुनी गयी पाकिस्तान की टीम : बाबर आज़म (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर ज़मान, इमाम उल हक़, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तय्यब ताहिर, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद हैरिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हैरिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नशीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।